बीकानेरी गर्ल पर हमला और अपहरण की कोशिश, पुलिस ने 30-40 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया मामला
बीकानेर न्यूज़। सोशल मीडिया पर लोकप्रिय और लाइव शो आर्टिस्ट मोनिका राजपुरोहित के साथ हुए हमले और अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना 9 जनवरी 2025 की शाम की है, जब मोनिका अपने परिवार के साथ शो के लिए बालोतरा जा रही थीं।
घटना बालोतरा के जसोल थाना क्षेत्र के पास आसोतरा मंदिर के पास हुई। एफआईआर के अनुसार, 30-40 अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। हमलावर हथियारों से लैस थे और उन्होंने मोनिका के ड्राइवर युसुफ के साथ मारपीट की। साथ ही, मोनिका और उनके पिता के साथ भी दुर्व्यवहार किया और उन्हें लात-घूंसों से मारा।
मोनिका ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
मोनिका ने सुरेश राजपुरोहित, मोनू बना, एसएस टाइगर अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर अपहरण, जान से मारने की धमकी और साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद, यह भी सामने आया कि पीड़िता ने बालोतरा में अपना डांस शो पूरा किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मोनिका पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं दिखे। इस पर कई सवाल उठ रहे हैं।