बाइक व ट्रक की भीषण टक्कर, ट्रक में लगी आग, एक की मौत
बीकानेर। जिले के नापासर बाईपास के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल तेज गति से ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की झाड़ियां भी चपेट में आ गईं। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और यातायात बहाल कराया। हादसे की जांच जारी है।