Home Rajasthan निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी की बीजेपी ने चुनाव आयोग से की...

निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी की बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, लगाया यह आरोप

निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी की बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, लगाया यह आरोप

बाड़मेर। बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी की बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी का आरोप है कि निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी मोदी जी का नाम, फोटो और भाजपा का चुनाव चिन्ह चुनाव में इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है माफ करना मोदी जी हम कैलाश की जगह रविंद्र दे रहे हैं। उसके नीचे लिखा है मोदी का परिवार। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का नाम और फोटो भी है। नीचे भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल है। बता दें कि लोकसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट बाड़मेर में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। एक-दूसरे पर बयानबाजी के बाद अब शिकायतों का दौर शुरू है। बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत दी है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिली है इसकी जांच कर रहे हैं। इसकी संबंधित एसडीएम से जांच करवाएंगे। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, बाड़मेर सीट पर बीजेपी ने कैलाश चौधरी को टिकट देकर मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया है। लेकिन शिव के विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव निर्दलीय लडऩे से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। अब तक नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी ही कर रहे थे।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version