Wednesday, January 8, 2025
HomeBikanerयूपी से लेकरआया दुल्हन, अब बेटी सहित गायब हुई विवाहिता, साथ में...

यूपी से लेकरआया दुल्हन, अब बेटी सहित गायब हुई विवाहिता, साथ में ले गई…..

BC

यूपी से लेकरआया दुल्हन, अब बेटी सहित गायब हुई विवाहिता, साथ में ले गई…..

बीकानेर न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालूबास में एक युवक की पत्नी और तीन साल की बेटी के लापता होने का मामला सामने आया है। कालूबास निवासी मुकेश आसोपा ने अपनी पत्नी रानी और बेटी कुमकुम की गुमशुदगी की रिपोर्ट श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाई है।

मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रानी, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है, सोमवार सुबह घर से कचरा फेंकने के लिए निकली थी। जाते समय वह अपनी तीन साल की बेटी कुमकुम को भी साथ ले गई। काफी देर तक वापस न लौटने पर मुकेश ने आसपास तलाश की, लेकिन मां-बेटी का कोई सुराग नहीं मिला।

घर की तलाशी लेने पर पता चला कि रानी अपने कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी साथ ले गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मां-बेटी की तलाश शुरू कर दी है। घटना ने परिवार और इलाके में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular