बंद मकान में सेंधमारी: सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। छत्तरगढ़ के वार्ड नंबर 9 में एक बंद मकान में सेंधमारी कर नगदी और गहनों की चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रकाशनाथ ने सात लोगों के खिलाफ छत्तरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
प्रकाशनाथ ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 9 दिसंबर को उनका मकान बंद था, तब सात आरोपी – मामराज नाथ, गोपनाथ, जगुनाथ, रुमालनाथ, काननाथ, सुरजनाथ और रिछपालनाथ ने उनके घर में सेंधमारी की। आरोपियों ने घर में घुसकर नगदी और गहनों को चोरी कर लिया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी।