युवती की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर बदनाम करने का मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में युवती की फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसका दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के पिता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पुत्री के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए और उस पर उनकी बेटी की तस्वीरें अपलोड कर अश्लील वीडियो और तस्वीरों के बारे में गलत बातें लिखीं। इसके साथ ही ऑडियो सामग्री भी अपलोड कर युवती को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है।