‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर केंद्र की बड़ी तैयारी, संसद सत्र में पेश हो सकता है बिल
बीकानेर न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में इससे संबंधित बिल पेश किया जा सकता है। यह पहल देशभर में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एकसाथ कराने की संभावना पर केंद्रित है, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो सके। सरकार इस विषय पर व्यापक आम सहमति बनाने के लिए प्रयासरत है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि इस बिल को संसद की संयुक्त समिति को भेजा जा सकता है, ताकि इस पर विस्तृत चर्चा की जा सके। केंद्र सरकार का मानना है कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत और चुनाव प्रक्रिया को कुशल बनाने में मददगार होगा।