छत्तरगढ़ जमीनी घोटाले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, दो गिरदावर व चार पटवारी सस्पेंड
बीकानेर। जिले में छत्तरगढ़ जमीनी घोटाले में कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर के छत्तरगढ़ तहसील मे जमीनी घोटाले में कलेक्टर नम्रता ने दो गिरदावर व चार पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। जिसमें गिरदावर सुभाष जांगिड, सुरेन्द्र गोयल निलंबित व अजेन्द्र सिंह भाटी, अनीता, विकास पुनिया व पेमाराम को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं कलेक्टर ने कहा कि दूसरों जिलों में हुए ट्रांसफर हुआ अधिकारियों के लिए भी अनुशंसा की गई है।