बीकानेर में प्रेम विवाह को लेकर विवाद, हिन्दू संगठनों ने बताया ‘लव जिहाद’
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक लड़की ने जुबेर नामक युवक से प्रेम विवाह कर लिया, जिसके बाद इस विवाह को लेकर विवाद शुरू हो गया। हिन्दू संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए विरोध किया है।
गुनगन राखेचा, जो कि गंगा रेजीडेंसी की निवासी हैं, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वह जुबेर से अपनी मर्जी से शादी कर चुकी हैं और दोनों पिछले ढाई साल से एक-दूसरे को जानते थे।
विवाद बढ़ने के बाद गुनगन ने पुलिस प्रशासन से अपनी और अपने पति की सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने स्थिति पर नजर रखने का आश्वासन दिया और लड़की की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात की।
इस बीच, हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने सदर थाने में लड़की से समझाइश की, लेकिन वह अपने पति के साथ रहने के लिए अड़ी रही। पुलिस ने प्रेमी जोड़े को अपनी सुरक्षा में एक साथ भेज दिया।