दो पक्षों में विवाद, एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप, क्रॉस मुकदमें दर्ज
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और गाली-गलौच के आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। आसेरा निवासी जगदीश प्रसाद ने हेतराम, रामलाल और रेवंतराम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जगदीश ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने एकराय होकर उसके बेटे और उसके साथ लाठियों से मारपीट की।
वहीं दूसरी ओर रामलाल ने जगदीश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। रामलाल ने बताया कि जगदीश ने गाली-गलौच की और रोकने पर मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।