Friday, December 27, 2024
HomeBikanerरंजिश के चलते कैंपर से बाइक को टक्कर, लाठियों और सरियों से...

रंजिश के चलते कैंपर से बाइक को टक्कर, लाठियों और सरियों से हमला

BC

रंजिश के चलते कैंपर से बाइक को टक्कर, लाठियों और सरियों से हमला

बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र के सुई गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर कैंपर वाहन से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी साबू पुत्र इंदु खां ने आरोप लगाया है कि 26 सितंबर की शाम वाल्मीकि मोहल्ला सुई में साहबराम, भागीरथ, खिराज और अन्य ने कैंपर से उसकी बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद आरोपियों ने सरियों और लाठियों से उस पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

साबू ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उसके पास से दो मोबाइल और 20 हजार रुपये छीन लिए। महाजन पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular