Earthquake: उत्तर भारत में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान था केंद्र।
बीकानेर न्यूज़। 11 जनवरी 2024 : अभी अभी दिल्ली-एनसीआर सहित उतर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। 2.50 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 थी। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में झटके बहुत तेज थे और नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है।
नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी के मुताबिक, इसकी तीव्रता 6.1 मपानी गई। इसका केंद्र हिंदूकुश में जमीन से करीब 220 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Another Earthquake in Islamabad#Earthquake pic.twitter.com/wXHX3BM4nM
— Rumaisa (@Rumaisaparhlo_) January 11, 2024
A Stronge Earthquake Tremors felt in Delhi ~ NCR 😥😥#Earthquakes #DelhiNCR #EarthquakesDelhi #Vamika pic.twitter.com/kfSYJ38bmd
— Abhay Raj (@AbhayRaj_017) January 11, 2024