बीकानेर न्यूज़। 11 जनवरी 2024 : नोखा थाने के हियादेसर गांव में दो भाइयों के साथ लाठी-सरियों से मार-पीट का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हियादेशर निवासी मनोज सिंह पुत्र नैनसिंह ने नोखा पुलिस थाने पहुंच कर चार नामजद सहित दो-अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया की हिंयादेसर निवासी भीखसिंह, बजरंगसिंह, दिनेश सिंह, करणी सिंह व दो-तीन अन्य ने उसे व उसके भाई के साथ लाठी-सरियों से मारपीट की। जिससे दोनों भाइयो को गंभीर चोटें आई। परिवादी की रिपोर्ट पर नोखा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।