राजस्थान में आधी रात को भूकंप के झटके, 3.9 रही तीव्रता, लोग घरों से बाहर निकले
बीकानेर न्यूज़। राजस्थान में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शेखावाटी के सीकर जिले में शनिवार रात करीब 11 बजकर 47 मिनट पर अचानक भूकंप के झटके आने लगे। लोगों ने 10 सेकेंड तक भूकंप के इस कंपन को महसूस किया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 नापी गई। भूकंप का केंद्र सीकर से 15 किलोमीटर दूर हर्ष पर्वत के नजदीक बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र करीब 5 किमी नीचे था। रात में जब भूकंप आया तो ज्यादातर लोग अपने घरों में थे। तेज कंपन से लोग सहम गए और घरों के बाहर निकल गए। अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।