बीकानेर: आगे चल रहे ट्रक ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे आ रहा ट्रक भिड़ा, एक की मौत
बीकानेर। भारत माला सड़क पर टोल के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक केचालक की मौत हो गई। थानाधिकारी गणेश कुमारने बताया कि नोखा के ग्राम कूदसू निवासी रामचन्द्रबिश्नोई ने ट्रक चालक के खिलाफ गफलत वलापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि उसका छोटाभाई रामेश्वरलाल 7 जून की रात 11.30 बजे सूरतगढ़ से ट्रक भरकर नागौर की तरफ जा रहा था। कालू रोड पर टोल नाके से करीब 3 किलोमीटर पहले आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, इससे दोनों ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में उसका भाई रामेश्वरलाल गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए लूणकरणसर अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।