घर में घुसकर 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म, जबरन शादी करने के लिए धमकाया, मामला दर्ज
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने और जबरन शादी करने के लिए धमकाने का मामला सामने आया है। मंगलवार शाम को पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंची और पीडि़ता के पिता की परिवाद पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार आरोपी कैलाश नायक गत सोमवार की रात को करीब ग्यारह बजे पीडि़ता के घर में घुसा और शराब के नशे में धुत होकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
नाबालिग के चिल्लाने पर उसकी मां उठी व आरोपी को धक्का दिया। इस दौरान आरोपी व बाहर खड़े आरोपी के साथियों ने पीडि़ता व उसकी मां को आरोपी कैलाश के साथ पीडि़ता की शादी कर देने की धमकी दी। शादी नहीं करने पर पीडि़ता के पिता को जान से मारने की धमकी दे डाली। आज मंगलवार को दिन में आरेापियों ने बाइक पर जा रहे पीडि़ता के भुआ के बेटे भाई एवं उसके जीजा को टक्कर मार दी और पीडि़ता की शादी आरोपी कैलाश के साथ करवाने के लिए धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी।