पद का दुरुपयोग कर समिति को पहुंचाया आर्थिक नुकसान, सहायक व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। खाजूवाला ग्राम सेवा सहकारी समिति के सहायक व्यवस्थापक पंकज कुमार पर पद का दुरुपयोग कर समिति को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। इस संबंध में ग्राम सेवा सहकारी समिति 14 बीडी के अध्यक्ष रमेश ठोलिया ने खाजूवाला थाने में मामला दर्ज करवाया है।
आरोप:
शिकायत में कहा गया है कि पंकज कुमार ने चेक पर अध्यक्ष के जाली हस्ताक्षर कर सीसीबी खाजूवाला और पीएनबी खाजूवाला से रुपए का लेन-देन किया। इसके अलावा, संचालक मंडल के फर्जी हस्ताक्षरों का उपयोग कर खाद-बीज के लाइसेंस बनवाने के लिए खुद को अधिकृत कर लिया।
उन्होंने बिना संचालक मंडल की सहमति के समिति की दुकान को अपने करीबी व्यक्ति को कम कीमत पर किराए पर दिया, जिससे समिति को आर्थिक नुकसान हुआ। साथ ही, समिति की ऑडिट भी बिना जानकारी के मनमाने ढंग से करवाई गई।
पुलिस जांच जारी:
थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की सत्यता की पुष्टि के लिए गहन जांच की जा रही है।