Sunday, January 19, 2025
HomeBikanerप्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, 50...

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, 50 टेंट जले

BC

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, 50 टेंट जले

नई दिल्ली। रविवार को प्रयागराज महाकुंभ-2025 के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण भीषण आग लग गई। इस हादसे में आसपास के 10 टेंट भी आग की चपेट में आ गए। प्रशासन की तत्परता और राहत दल की सक्रियता के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दोपहर करीब 4:30 बजे सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगी। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल और पुलिस मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी राहत कार्यों में जुटीं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि आग बुझा दी गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान:
घटना की जानकारी पाते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आग बुझाने और किसी भी प्रकार की अफवाहों को रोकने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर घटना की जानकारी ली और स्थिति पर नजदीकी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान:
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार घटना पर पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित श्रद्धालुओं एवं साधु-संतों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।

घटना के बाद मेला अधिकारी विजय किरन और डीआईजी वैभव कृष्ण ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन ने स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की और राहत कार्यों में तेजी लाई। प्रयागराज के महाकुंभ में इस घटना ने हलचल जरूर मचाई, लेकिन समय पर उठाए गए कदमों से बड़ी क्षति को टाल दिया गया।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular