बीकानेर पहुंचे पूर्व सीएम गहलोत, डोटासरा व रंधावा
बीकानेर। बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल की नामांकन सभा को संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बीकानेर पहुंच गए हैं।
सादुल क्लब मैदान में स्थित जनसभा को संबोधित करेंगे। मंच पर कांग्रेस के तमाम नेतागण मौजूद है। जिसमें पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, भंवर सिंह भाटी, नोखा विधायक सुशीला डूडी, श्रीडूंगरगढ़ पूर्व विधायक गिरधारी महिया, मंगलाराम गोदारा सहित तमाम नेतागण मौजूद हैं।