बीकानेर पहुंचे पूर्व सीएम गहलोत, डोटासरा व रंधावा, भाजपा पर जमकर साधा निशाना, देखे वीडियो
बीकानेर। बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल की नामांकन सभा को संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बीकानेर पहुंचे । सादुल क्लब मैदान में स्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाजपा पर जमकर बोला हमला अपने पुराने अंदाज व जोशिले रूप में भाषण देते हुए बोले भाजपा कितने की हथकंडे अपना ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाले हैं। मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर दे रखा है कि खूब घूमो बाकी हम देख लेंगे पर्ची खुली सीएम से बाहर आये है। इस दौरान मंच पर कांग्रेस के तमाम नेतागण मौजूद है। जिसमें पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, भंवर सिंह भाटी, नोखा विधायक सुशीला डूडी, श्रीडूंगरगढ़ पूर्व विधायक गिरधारी महिया, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा , अनूपगढ़ पूर्व विधायक शिमला नायक, डा. राजेन्दर मुंड, सहित तमाम नेतागण मौजूद हैं।