Wednesday, December 18, 2024
HomeBikanerमाल लेकर भुगतान नहीं किया, चार लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप

माल लेकर भुगतान नहीं किया, चार लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप

BC

माल लेकर भुगतान नहीं किया, चार लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप

बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में माल लेकर भुगतान न करने और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सुरपुरा निवासी राजाराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपितों में किशनलाल, रमेश, अमित और अशोक शामिल हैं। प्रार्थी राजाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 12 नवंबर 2024 से 12 दिसंबर 2024 के बीच आरोपितों ने उसकी फर्म से अनाज खरीदा। बावजूद इसके, माल का भुगतान नहीं किया गया। प्रार्थी ने कई बार आरोपितों से पैसे की मांग की, लेकिन आरोपितों ने पैसे देने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
नोखा पुलिस ने राजाराम की शिकायत के आधार पर किशनलाल, रमेश, अमित और अशोक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की भूमिका और घटना की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular