नोखा में तेज रफ्तार ऑटो पलटा, एक की मौत, एक घायल
बीकानेर। नोखा के रायसर गांव में एक तेज रफ्तार ऑटो के पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक का नाम लक्ष्मण राम बताया गया है, जो रायसर गांव का निवासी था। वही घायल युवक मदन लाल, लूनकरणसर निवासी है बताया जा रहा है।
दुर्घटना के बाद दोनों युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां लक्ष्मण राम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मदन लाल को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। हादसे की सूचना पर ASI ओमप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे।
अस्पताल में डॉ. किशन चौहान, नर्सिंग अधिकारी मांगीलाल, चंद्रकला, और शिव थापन ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया।
रिश्ते में जीजा-साला थे दोनों युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साला बताए जा रहे हैं। हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।