बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के लूणकरणसर में बड़ा हादसा हुआ जब बारात में जा रही एक कार के सामने अचानक सांड आ गया। कार अनियंत्रित होकर चार बार पलटी और हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना हंसेरा गांव के पास हुई, जब भोजासर छोटा गांव से पेमासर जा रही बारात की एक कार हादसे का शिकार हो गई। सूचना मिलते ही लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश बिश्नोई और टाइगर फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने भगवान दास (28), विनोद (22), सुनील (18), और कालू भारती (35) को मृत घोषित कर दिया। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में विनोद और सुनील चचेरे भाई थे, जबकि भगवान और कालू उनके रिश्तेदार और पड़ोसी थे।
बारात आगे निकल गई, कार पीछे रह गई
हादसे के समय बारात आगे बढ़ चुकी थी और अधिकांश लोग पेमासर पहुंच गए थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही कुछ लोग शादी छोड़कर वापस लूणकरणसर आए।
मृतकों का परिचय
- विनोद और सुनील: चचेरे भाई, पढ़ाई कर रहे थे।
- भगवान: ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक, पड़ोसी।
- कालू भारती: रिश्तेदार, रावतसर में रह रहा था, शादी में शामिल होने गांव आया था।
कम संख्या में थी बारात
बारात में केवल 25 लोग ही गए थे। दूल्हा सतपाल और अन्य लोग सुरक्षित पेमासर पहुंच गए थे, लेकिन पीछे रह गई कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।