अगर आप भी खा रहे हैं इंडिया गेट बासमती राइस (चावल ) तो पहले पढ़ लिए खबर
यह भारत में भी चावल आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी के मुताबिक, इस पैकेट वाले चावल में थियामेथोक्सम व आइसोप्रोथियोलेन नामक दो कीटनाशक की मात्रा अधिक पाई गई है। इनके सेवन से किडनी और लिवर पर असर पड़ सकता है। 1.1 किग्रा वाले ये पैकेट जनवरी 2024 में पैक किए गए हैं। कंपनी के मुताबिक, जिन्होंने इन्हें खरीदा है, वे तुरंत इसका उपयोग रोक दें। खुलासे के बाद कंपनी के शेयरों 1.5% गिर गए।