Sunday, January 12, 2025
HomeBikanerबीकानेर में आज आप इस सड़क से करना है सफर तो पहले...

बीकानेर में आज आप इस सड़क से करना है सफर तो पहले पढ़े लें ये खबर

BC

बीकानेर में आज आप इस सड़क से करना है सफर तो पहले पढ़े लें ये खबर

बीकानेर। अगर आप आज जयपुर रोड से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रविवार को बीकानेर में चल रहे तीन दिवसीय ऊंट उत्सव के कारण हल्दीराम प्याऊ से जयपुर बाइपास तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी। इन वाहनों को वैकल्पिक नापासर रूट पर डायवर्ट किया जाएगा।

ऊंट उत्सव का तीसरा दिन:
जयपुर रोड स्थित रायसर के धोरों में ऊंट उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान देशी-विदेशी पर्यटकों, पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का आना-जाना लगा रहेगा। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यातायात को लेकर विशेष व्यवस्था की है।

पार्किंग और यातायात नियम:

  • रायसर में ऊंट उत्सव स्थल के पास पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
  • टीआई नरेश निर्वाण ने आमजन से अपील की है कि कार्यक्रम में आने वाले लोग अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें।
  • भारी वाहन चालकों को जयपुर रोड पर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है।

ये रहेगा वैकल्पिक रूट प्लान:

  1. बीकानेर से जयपुर जाने वाले भारी वाहन और बसें:
    हल्दीराम प्याऊ से रिडमलसर, नापासर होते हुए गुसांईसर की ओर डायवर्ट की जाएंगी।
  2. जयपुर रोड से बीकानेर आने वाले भारी वाहन:
    जयपुर बाइपास चौराहे से नापासर मार्ग होते हुए बीकानेर में प्रवेश करेंगे।
  3. जैसलमेर व श्रीगंगानगर से जयपुर जाने वाले वाहन:
    इन्हें जयपुर बाइपास चौराहे से रिडमलसर और नापासर मार्ग से भेजा जाएगा।
 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular