Friday, January 24, 2025
HomeBikanerजाह्नवी मोदी ने प्रेम विवाह के बाद वीडियो जारी कर कही अपनी...

जाह्नवी मोदी ने प्रेम विवाह के बाद वीडियो जारी कर कही अपनी बात, सुरक्षा की लगाई गुहार, देखे वीडियो

जाह्नवी मोदी ने प्रेम विवाह के बाद वीडियो जारी कर कही अपनी बात, सुरक्षा की लगाई गुहार, देखे वीडियो

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास की रहने वाली कॉमेडियन जाह्नवी मोदी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे अपहरण के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वीडियो में जाह्नवी ने स्पष्ट किया कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ और वह अपनी मर्जी से गाड़ी में बैठकर गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी इच्छा से प्रेम विवाह किया है।

जाह्नवी मोदी ने कहा, “मेरे घर वालों द्वारा जो अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है, वह पूरी तरह से झूठा है। मैं बालिग हूं और अपने फैसले खुद लेने का अधिकार रखती हूं।” जाह्नवी ने आगे कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

गौरतलब है कि जाह्नवी मोदी ने अपने प्रेमी के साथ घर से भागकर शादी रचाई है। जिस दिन वह घर से गई थीं, उस दिन उनकी मां ने उनके प्रेमी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। हालांकि, बाद में जाह्नवी मोदी का शादी रचाने का वीडियो सामने आने के बाद यह साफ हो गया कि यह अपहरण का मामला नहीं है, बल्कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है।

जाह्नवी के इस कदम से जहां उनके परिवार में नाराजगी है, वहीं यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाता है।

- Advertisment -

Most Popular