बीकानेर। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जवान चंद्रप्रकाश पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 15 दिसंबर को नॉर्थ कैंप फील्ड फायरिंग रेंज में हुई, जब अभ्यास के दौरान वह ट्रक और तोप के बीच आ गया। सुबेदार सुभाषचंद्र ने महाजन थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना के बाद गंभीर चोटें लगने पर चंद्रप्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक 31 वर्षीय चंद्रप्रकाश पटेल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का निवासी था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
BikanerNews.In सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। बीकानेर न्यूज़ बीकानेर सहित पुरे राजस्थान और देश-दुनिया से जुडी तमाम ख़बरें आप तक पहुचता है, जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रामाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने समर्पित पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।
Contact us: contact@Bikanernews.in
BIKANER NEWS © 2024-25 ALL RIGHT RESERVED