नोखा रोड पर जीप और स्कॉर्पियो की टक्कर, मासूम बच्ची की मौत
बीकानेर न्यूज़। नोखा रोड पर सोमवार शाम 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब जीप कट से टर्न ले रही थी और पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
जीप में सवार उर्वशी नाम की दो साल की बच्ची टक्कर के दौरान उछलकर सड़क पर जा गिरी। गंभीर चोट लगने के कारण उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गंगाशहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक बच्ची के परिजनों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस जांच जारी:
गंगाशहर पुलिस ने बताया कि हादसा रांका भवन और माणक गेस्ट हाउस के पास हुआ। अब तक किसी ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी है। स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है। मृत बच्ची के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।