युवती को धमकाकर जेवरात और नकदी की पार, महिला सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में युवती को डरा-धमकाकर उसके सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कंकराला निवासी मन्नत खातून ने तीन आरोपियों के खिलाफ छतरगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
मन्नत खातून ने पुलिस को बताया कि 21 जुलाई को कंकराला गांव में राजूराम, बीरबल और हसीना ने उसकी बेटी को डराया और धमकाया। इसके बाद आरोपी उसकी बेटी से चांदी के कड़ले, पायजेब, सोने के झुमके, नेकलेस और टॉप्स समेत घर की अलमारी में रखे 10 हजार रुपए नकद ले गए।
प्रार्थिया की शिकायत पर छतरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना की सत्यता और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा है।