Thursday, January 23, 2025
HomeBikanerकपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी,पढ़े खबर

कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी,पढ़े खबर

कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी,पढ़े खबर

नई दिल्ली। भारत से सबसे फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन, टेलीविजन होस्ट और अभिनेता कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. इस संदर्भ में मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सूत्रों ने दावा किया कि धमकी देने वाले ने ईमेल के अंत मे अपना नाम विष्णु बताया है. शुरुआत जांच में यह ईमेल पाकिस्तान से आने की जानकारी मिली है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.

‘अगले 8 घंटे में जवाब नहीं मिला तो…’
धमकी भरे ईमेल में लिखा है, ‘हम आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रख रहे हैं. हमारे नजर में यह जरूरी है कि आपका ध्यान एक संवेदनशील मामले की तरफ आकर्षित किया जाए. यह कोई प्रचार स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है. हम चाहते हैं आप इस मैसेज को सीरियस लें और इसकी गोपनियता बनाए रखें. अगर आप ऐसा करने में असफल होते हैं तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं, जिसका असर आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ सकता है. हम अगले 8 घंटों के अंदर आपका रिप्लाई पाने की उम्मीद कर रहे हैं. यदि हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे. विष्णु’

राजपाल, रेमो और सुगंधा को भी धमकी
कपिल के अलावा बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और गायिका सुगंधा मिश्रा को भी ऐसा ही धमकी भरा ई-मेल मिला है. उन्हें भी यह धमकी पाकिस्तान से भेजी गई है. इसके बाद संबंधित कलाकारों ने पुलिस में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई की अंबोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

bikanernews
- Advertisment -

Most Popular