बीकानेर: पिछले साल की तुलना में जीरे की कीमत में आई बंपर गिरावट, सौंफ-ईसबगोल में भी मंदी, जानिए आज के मंडी भाव
बीकानेर न्यूज़ । । जीरा, सौंफ और ईसबगोल के भाव पिछले सीजन की तुलना में 50 प्रतिशत नीचे आ गए हैं। जीरा के भाव में 19 हजार रुपए प्रति क्विंटल, सौंफ एवं ईसबगोल में 17 हजार रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। स्थिति यह है कि गत वर्ष के फसली सीजन में 65 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिकने वाला जीरा इस बार 20 से 23 हजार प्रति क्विंटल बिक रहा है। इसी तरह ईसबगोल पिछले सीजन में 28 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर बिका था, लेकिन इस वर्ष यह 11 हजार प्रति क्विंटल की दर पर बिक रहा है। 28 हजार प्रति क्विंटल की दर पिछले सीजन में बिकी सौंफ के भाव प्रति क्विंटल साढ़े सात हजार भी नहीं रहे। खेतों में हाड़तोड़ मेहनत करने वाले किसान भावों में आई मंदी से बेहद निराश हैं। कइयों ने तो गिरे भावों के चलते फिलहाल मंडी में फसल लाना बंद कर दिया है।
कृषि मंडी में फसल आवक पर एक नजर
जीरा : तीन से चार हजार बोरी
सौंफ : दो से तीन हजार बोरी
ईसबगोल : करीब पांच हजार बोरी
निष्कर्ष: पिछले सीजन की अपेक्षा भावों में 50 प्रतिशत की कमी
सौंफ : दो से तीन हजार बोरी
ईसबगोल : करीब पांच हजार बोरी
निष्कर्ष: पिछले सीजन की अपेक्षा भावों में 50 प्रतिशत की कमी
व्यापारी बोले
व्यापारी पवन भट्टड़ ने बताया कि सीजन में इतनी ज्यादा मंदी आने की उम्मीद किसी को नहीं थी। इस बार उत्पादन तो ज्यादा है, लेकिन मांग कम होने की वजह से कारोबार प्रभावित हुआ है। व्यापारियों की माने तो मंडी में फसल का सीजन होने के बाद भी प्रतिदिन के हिसाब से दो से तीन करोड़ का कारोबार अपेक्षा से कम हो रहा है।
बीकानेर मंडी में आज दिनाँक 16- 4- 2024 के सभी फसलों के भाव
बीकानेर मंडी में आज का ग्वार का भाव
ग्वार लूज भाव – 5220 रू किवंटल
ग्वार डिलीवर भाव – 5450 रू किवंटल
जोधपुर ग्वार भाव – 5500 रू किवंटल
ग्वारगम भाव – 10,800 रू किवंटल
गेहूं भाव
गेहूं ढेरी भाव – 2500/ 3025 रू किवंटल
गेहूं भाव 2851 – 2700-3030 रू किवंटल
1482– 2950/3255 रू किवंटल
बाजरी भाव – 2400-2600 रू किवंटल
ज्वार भाव – 3000-3200 रू किवंटल
जौ ढेरी भाव – 1700-1850 रू किवंटल
तिलहन ( मंडी लूज के भाव)
सरसों भाव – 4250-4935 रू किवंटल
मूंगफली भाव – 5000-6200 रू किवंटल
मोठ भाव – 6000-6300 रू किवंटल
मूंग भाव – 7500-8250 रू किवंटल
चना भाव – 5950 रू किवंटल
तारामीरा भाव – 4400-4500 रू किवंटल