Thursday, November 21, 2024
HomeBikanerKhajuwalaट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के बीच में फंसा मजदूर, इलाज के दौरान...

ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के बीच में फंसा मजदूर, इलाज के दौरान मौत ,गुस्साए लोगों ने जाम किया हाईवे।

BC

ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के बीच में फंसा मजदूर, इलाज के दौरान मौत ,गुस्साए लोगों ने जाम किया हाईवे। 

https://youtu.be/CMEYaPxU0LM

बीकानेर न्यूज़। 16 जनवरी 2024 : लूणकरणसर में दो वाहनों के बीच फंस जाने से एक मजदूर की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना कालू रोड की बताई जा रही है जहां पर दो वाहनों के बीच में फसा जान से कृषि मंडी में कार्य करने वाले मजदूर की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार SBI बैंक के पास ट्रैक्टर ट्राली खड़े थे उसी समय मर्तक जगदीश अनाज मंडी की और से रोड क्रॉस कर रहा था उसी दौरान ट्रेक्टर ट्राली और ट्रक के बीच होने से ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रक का पिछले टायर ऊपर से निकल गया।

आसपास के लोगो दवारा जगदीश को लूणकरणसर सीएचसी लेकर गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया और ट्रॉमा सेंटर में जगदीश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।घटना से गुस्साए लोगों ने रोझा चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 को जाम कर दिया। आधे घंटे तक जाम के बाद सीओ नोपाराम भाखर ने मौके पर पहुंच कर लोगों से समझाइश की तो जाम खोला गया।

 

 

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular