Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerबीकानेर UIT ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया विशेष अभियान,16 करोड़ से अधिक...

बीकानेर UIT ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया विशेष अभियान,16 करोड़ से अधिक की जमीन को कराया मुक्त।

bc
bikanernews

बीकानेर UIT ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया विशेष अभियान,16 करोड़ से अधिक की जमीन को कराया मुक्त। 

बीकानेर न्यूज़। 16 जनवरी 2024 : बीकानेर UIT (नगर विकास न्यास ) द्वारा आज मंगलवार को बीकानेर शहर सहित आसपास की अपने स्वामित्व की करीब 16 करोड़ 80 लाख रुपए की जमीनें अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई । UIT के सेक्रेटरी मुकेश बारहठ ने बताया कि चक 7 बीकेएम पटवार हल्का चकगर्बी में न्यास स्वामित्व की लगभग 13.50 बीघा भूमि को मंगलवार को कब्जे से मुक्त कराया गया।इस भूमि की अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये हैं।

इसी प्रकार बीकानेर के ही मुरलीधर व्यास नगर स्थित अपने स्वामित्व के करीब एक करोड़ 80 लाख रुपए के भूखंडों को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने वाले दल में न्यास तह‌सीलदार सन्भो भाम्भू , कनिष्ठ अभियंता विनित शीलू, राजेंद्र सहारण एवं रामजस पूनिया मौके उपस्थित रहे।

बीकानेर UIT (नगर विकास न्यास ) द्वारा आज मंगलवार को बीकानेर शहर सहित आसपास की अपने स्वामित्व की करीब 16 करोड़ 80 लाख रुपए की जमीनें अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई ।

- Advertisment -

Most Popular