नापासर और सेरुणा के दो घरों से लाखों रुपए की चोरी, सोने-चांदी के जेवर भी ले गए
बीकानेर न्यूज़। 28 जनवरी 2024 : बीकानेर पुलिस चोरियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। हालात ये है कि हर रोज दो-तीन बड़ी चोरियों के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सेरुणा और नापासर का है, जहां से चोर लाखों रुपए की नगदी के साथ सोने चांदी के जेवर भी ले गए हैं। हर बार की तरह पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
नापासर में रहने वाले प्रेमदेव भाट ने बताया कि शनिवार को नापासर में ही रहने वाले उसके मामा का निधन हो गया। सूचना मिलने पर वो पूरे परिवार के साथ मामा के घर चला गया। वापस लौटने में थोड़ी देर हो गई। घर पर सारा सामान बिखरा हुआ था। घर में सोने-चांदी के जेवर और चालीस हजार रुपए रखे थे। शाम छह बजे से रात दस बजे के बीच चोर ये सब ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
उधर, सेरुणा थाने में भी चोरी का मामला दर्ज हुआ है। इसी थाने के अंतर्गत आने वाले झंझेऊ गांव में रहने वाले बन्नानाथ सिद्ध ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति रात को घर में घुस गया। उसने घर में रखे ढाई लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जांच एएसआई राजकुमार को सौंपी गई है।