पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, गुजरात ले जाई जा रही थी
बीकानेर, 16 दिसंबर | महाजन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पल्लू से अरजनसर मेगा हाईवे पर एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। यह शराब चंडीगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी।
570 पेटी शराब बरामद
महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि जैतपुर पुलिस चौकी के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान ट्रक में 570 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
चालक गिरफ्तार
ट्रक के चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं।