बीकानेर: जहरीले पदार्थ के डिब्बे से पानी पीने से विवाहिता की मौत
बीकानेर। कालू थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में 21 वर्षीय विवाहिता की जहरीले पदार्थ के डिब्बे से पानी पीने के कारण मौत हो गई। यह घटना 16 दिसंबर की है। मृतका के पिता मुखबर पुत्र मोहनर ने पुलिस में मर्ग दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह खेत में काम कर रहे थे, तभी उनकी बेटी विद्या ने अनजाने में कुंए के पास रखे जहरीले पदार्थ के डिब्बे से पानी पी लिया।पानी पीने के तुरंत बाद विद्या की तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार वालों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कालू थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।