Friday, October 18, 2024
HomeBikanerमौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बीकानेर सहित 16 जिलों में आंधी-बारिश...

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बीकानेर सहित 16 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

bc

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बीकानेर सहित 16 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

बीकानेर। राजस्थान में आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव शुरू हो गया। कोटा, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आज सुबह से आसमान में बादल छा गए। कोटा संभाग के जिलों में देर रात कई जगह तेज हवा चली। मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत 6 संभाग के 16 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 12 अप्रैल से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से सरहदी जिलों में अंधड़ आने की आशंका है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं का एक सिस्टम आ रहा है, जिसके कारण राजस्थान पूर्वी स्थानों पर दोपहर बाद अगले दो दिन बारिश-आंधी का दौर शुरू हो सकता है। 12 अप्रैल से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा प्रभाव पश्चिमी राजस्थान में रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का 12 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिलों से शुरू होगा। बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, फलोदी, चूरू के एरिया में दोपहर बाद तेज अंधड़ आ सकता है। इस आंधी की स्पीड 60 किमी. प्रतिघंटा तक हो सकती है। इस सिस्टम का सर्वाधिक प्रभाव 13 अप्रैल को देखने को मिलेगा। जिससे जयपुर, अजमेर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के जिलों में आंधी-ओलावृष्टि होने के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है।

कल तेज रही गर्मी
मंगलवार को राजस्थान में गर्मी तेज रही। सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सबसे ज्यादा तापमान फलोदी में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और बारां में कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

bikanernews
- Advertisment -

Most Popular