Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerजेल में फिर मिले मोबाइल व सिम, तमाम सुरक्षा कोशिशें और तकनीक...

जेल में फिर मिले मोबाइल व सिम, तमाम सुरक्षा कोशिशें और तकनीक फेल

BC

जेल में फिर मिले मोबाइल व सिम, तमाम सुरक्षा कोशिशें और तकनीक फेल

बीकानेर। बीकानेर जेल में आये दिन बंदियों के पास मोबाइल फोन मिलने के मामले सामने आ रहे है। जो कि जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। जेल प्रशासन द्वारा ली गई तलाशी के दौरान मिट्टी दबा हुआ एक की-पैड मोबाइल मिला है। साथ ही एक सिम बरामद की गई। ऐसे में महिला प्रहरी कमोदा द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

दरअसल, जेल प्रशासन द्वारा ली जाने वाली तलाशी के दौरान हर बार मोबाइल मिलता है। जो किसी न किसी बंदी का होता है। पकड़े जाने के डर से वह जेल में कहीं छुपा देता है। लेकिन इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि आखिर ये मोबाइल जेल के अंदर तक पहुंच कैसे रहे है? जबकि जेल में कोई व्यक्ति आता है तो उसकी अच्छे जांच पड़ताल होती है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular