नोखा पुलिस ने एमडी,स्मैक के साथ गाड़ी सहित चार युवको को दबोचा

नोखा पुलिस ने एमडी,स्मैक के साथ गाड़ी सहित चार युवको को दबोचा

बीकानेर न्यूज़। नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नोखा पुलिस टीम और डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने तीन अलग-अलग छापों में भारी मात्रा में एमडी और स्मैक बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहली कार्रवाई

नोखा पुलिस ने स्वराज विश्नोई को 74.11 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। यह छापेमारी एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में की गई।

दूसरी कार्रवाई

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने अशोक लुणावत और रामरतन को 31.95 ग्राम एमडी (ड्रग) के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक स्विफ्ट गाड़ी भी जब्त की, जिसका उपयोग नशीले पदार्थों की तस्करी में किया जा रहा था।

तीसरी कार्रवाई

तीसरे ऑपरेशन में पुलिस ने हजारीराम नामक व्यक्ति को 16.97 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपियों पर मामला दर्ज

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि ये आरोपी नशीले पदार्थ कहां से लाते थे और किसे सप्लाई करते थे।

टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों में:

  • नोखा पुलिस टीम: थानाधिकारी अमित स्वामी, शारदा, गोपालराम, गणेश, मुलाराम, कालुराम, दिनेश, दलीपदास, कुलदीप, जयप्रकाश।
  • डीएसटी टीम: रामकरण, कानदान, देवेंद्र, सुनील।

एसपी का बयान

बीकानेर के एसपी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज किया जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

 
bikanernews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button