अब जनरल स्टोर पर भी मिलेगी रोजमर्रा काम आने वाली दवाइयां, केंद्र कर रही ओवर द काउंटर दवा नीति बनाने पर विचार
नई दिल्ली। जल्दी ही जनरल व प्रोविजन स्टोर्स पर भी सर्दी, खांसी, बुखार, गैस आदि की दवाईयां आम लोगों को मिलने लग जायेगी। इनके लिए उन्हें मेडिकल स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र ने विशेषज्ञों की एक समिति बनाई थी जो ओवर द काउंटर ( ओटीसी ) दवा नीति बनाने पर विचार कर रही है। इसी समिति की हाल ही में बैठक हुई, जिसमें उन दवाओं की प्रारंभिक सूची पर मंथन हुआ जिन्हें जनरल स्टोर्स पर आसानी से बेचा जा सकता है। ओटीसी दवाएं वे हैं जिन डॉक्टर के पर्ची के बिना भी खरीदा जा सकता है।