ससुराल पक्ष ने दहेज और दुष्कर्म का झूठा मुकदमा करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, हड़पे 5 लाख रूपए
बीकानेर। दहेज और दुष्कर्म का झुठा मामला दर्ज करवाने के नाम पर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में न्यायालय के आदेश से वार्ड नम्बर 8 के रहने वाले तेजनाथ पुत्र मोमननाथ ने लूणकरणसर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लूणकरणसर में 24 मार्च 2022 की है।
प्राथर््ी ने मुलनाथ,महावीर,बीरबलनाथ पुत्र लालनाथ,कमलादेवी पत्नी मुलनाथ,सुमन पुत्री मुलनाथ,अशोक नाथ पुत्र बीरबलनाथ,प्रेमनाथ पुत्र ज्ञानीनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी व आरोपियों ने मिलकर उसके खिलाफ दहेज का झुठा मुकदमा करवाने और उसके भाई के खिलाफ झुठा दुष्कर्म का मुकदमा करवाने की धमकी दी। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने ब्लैकमेल कर उससे 5 लाख रूपए ले लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।