उपखंड अधिकारी पहुंची औचक निरीक्षण करने, सीएमएचओ कार्यालय में थमाए नोटिस, अनेक विभागों को दिए निर्देश
बीकानेर। अचानक उपखंड अधिकारी उमा मित्तल अचानक ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने साफ सफाई, कार्मिकों की उपस्थित, कार्यालयों की व्यवस्थाएं, रिकॉर्ड संबंधी जानकारियां ली। कुछ कार्मिकों को लापरवाही के लिए फटकारा तो किसी को अच्छे प्रबंधन के लिए सराहा भी। मित्तल ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अनेक कार्मिक अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होनें अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस थमाए। इस कार्यालय में कार्मिकों के बकाया वेतन बिलों के शीघ्र भुगतान करने के निर्देश भी दिए। उपखंड अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच कर उपस्थिति रजिस्टर सहित अनेक कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट ली। सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत ने विभिन्न जानकारी उपलब्ध करवाई और मित्तल ने साफ सफाई एवं रिकॉर्ड दुरूस्तीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक अभियंता 132 केवी जीएसएस जोधपुर विद्युत प्रसारण निगम लि. कार्यालय का निरीक्षण किया। मित्तल ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के समय में विद्युत वितरण के संबंध में जरूरी रख-रखाव के निर्देश दिए। यहां एईएन हरिराम बाना सिद्ध ने उन्हें वितरण संबंधी व्यवस्था की जानकारी दी। इस कार्यालय में सभी कार्मिकों के उपस्थित होने, साफ सफाई और रिकॉर्ड व्यवस्थित मिलने पर उमा मित्तल ने अधिकारी की सराहना की। बता देवें गत दिनों चुनाव के कारण प्राय: सभी विभागों के कार्यों में शिथिलता आ गई। इसे दूर कर पुन: सभी कार्मिकों को एक्टिव करने की दशा में उपखंड अधिकारी के इस कदम के उचित होने की चर्चाएं भी हो रही है।