Monday, December 23, 2024
HomeBikanerमोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

BC

मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर। सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जालुजी पेट्रोल पंप के पीछे एमडीवी कॉलोनी निवासी बबलु सोनी (27) पुत्र चांदरतन सोनी 24 मार्च की रात को मोटरसाईकिल से गिरने से घायल हो गया था। जिसके सिर में गंभीर चोट आई। पीबीएम अस्पताल में 26 मार्च को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

इस संबंध में मृतक के भाई कन्हैयालाल ने नयाशहर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिसमें बताया कि उसके ताऊ का लड़का बबलु सोनी 24 मार्च की रात को चुंगी चौकी से करमीसर रोड पर गंगाशहर की तरफ जा रहा था। तभी कब्रिस्तान के सामने दो दुकानों के पास टूटी सड़क के कारण मोटरसाईकिल अनियंत्रित हो गई। जिससे बबलु के सिर में चोटें आई। उसे ट्रोमा सेंटर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां 26 मार्च को उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular