पीबीएम हॉस्पिटल में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीज व परिजन परेशान, देखे वीडियो
बीकानेर। जयपुर के कावंटिया अस्पताल में तीन रेजिडेंट्स को एपीओ करने का मामला तूल पकड़ रहा है। इसके विरोध में बीकानेर मेडिकल कॉलेज के रजिडेंट्स हड़ताल पर चले गए है। जिससे पीबीएम में पहुंचने मरीज व पहले से भर्ती मरीजों को अपने इलाज को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.के.सैनी का कहना है कि रजिडेंट्स की हड़ताल को देखते हुए व्यवस्था बनाये रखने के लिए जो डॉक्टर्स छुट्टी पर गए हैं, उनकी छुट्टियां निरस्त कर ड्यूटी पर बुलाया गया है। इसके अलावा सीनियर्स डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई है, साथ ही सीएमएचओ से 17 डॉक्टर्स मांगे गए हैं, जिनको मरीजों के इलाज हेतु लगाए गए है। डॉ. सैनी ने बताया कि आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं हो, इसके लिए डॉक्टर्स की ड्यूटी तय की गई। साथ ही जरूरी ऑपरेशन टाले नहीं जाएंगे, किसी मरीज की दो-तीन बाद ऑपरेशन करने की स्थिति हैं तो उसको एक बार रोका जाएगा, बाकी गंभीर या जरूरी मरीजों का ऑपरेशन भी किये जाएंगे।
इसके अलावा ट्रोमा सेंटर, मेडिसीन केज्युअल्टी में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है। डॉ. सैनी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट डायरेक्टर से भी पीबीएम प्रशासन ने बात की है, जिन्होंने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो डॉक्टर्स भी लगाये जाएंगे। बता दें कि मेडिकल कॉलज के करीब 800 रेजिडेंट्स डॉक्टर्स हड़ताल पर है। ऐसे में चिकित्सकीय व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जगह-जगह मरीजों की लंबी-लंबी लाईने नजर आ रही है। दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे मरीज व उनके परिजनों को ज्यादा परेशानियां हो रही है। डॉ. सैनी ने हड़ताल पर गए चिकित्सकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द सरकार से वार्ता कर मरीजों के हित में काम पर लौटे।