Thursday, January 23, 2025
HomeBikanerबीकानेर: थार गाड़ी की टक्कर से पैदल व्यक्ति की मौत, चालक के...

बीकानेर: थार गाड़ी की टक्कर से पैदल व्यक्ति की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर: थार गाड़ी की टक्कर से पैदल व्यक्ति की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर न्यूज़। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में एक पैदल चल रहे व्यक्ति को थार गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा 21 जनवरी को गडिय़ाला गांव से दो किलोमीटर पहले आम सड़क पर हुआ।

मृतक के पुत्र, गडिय़ाला निवासी आसुराम ने थार गाड़ी चालक के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार, मघाराम अपने खेत से पैदल गांव गडिय़ाला लौट रहे थे। इस दौरान तेज गति, गफलत और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए थार चालक ने रॉन्ग साइड में आकर मघाराम को टक्कर मारी।

हादसे में मघाराम को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आसुराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular