रोलर स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का आगमन पर हुआ सम्मान
बीकानेर न्यूज़। श्री डूंगरगढ़ में युवाओं और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय स्तर पर रोलर बास्केटबॉल स्केटिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापेऊ के छात्र रमेश स्वामी (पुत्र मूलदास स्वामी) और भरत (पुत्र मामराज गोदारा) ने नागपुर में आयोजित प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र और अपने परिवार का नाम रोशन किया।
गर्व का क्षण
ओमप्रकाश नायक ने इस मौके पर कहा कि रमेश स्वामी और भरत ने न केवल अपने गांव बापेऊ बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। भरत का ननिहाल बापेऊ है, और वह यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करता है। दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
खिलाड़ी भरत चौधरी के नाना रामलाल और मामा ओमप्रकाश ने कहा कि हमें इसकी उपलब्धि पर गर्व है। जिसके कारण आज इसने समाज में अपने साथ हमें भी गौरवान्वित होने का मौका दिया।
सम्मान समारोह में ये रहे उपस्थित
सम्मान समारोह में बापेऊ और आसपास के कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें प्रधान केसराराम गोदारा, ओमप्रकाश, मोहन लाल, भागीरथ सुथार, लालाराम फौजी, सहीराम नायक, जेतासर सरपंच शंकर नायक, और रामेश्वल नायक रामसरा शामिल थे।
खिलाड़ियों को मिली बधाई
गांव के सभी लोगों ने इन बच्चों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की। इस अवसर पर बच्चों ने प्रेरणा ली और खेलों में भाग लेने का संकल्प लिया।