Home Bikaner Bikaner Crime शाहिद रामस्वरूप कस्वां के फौजी भाई को ओरण परिक्रमा में पुलिस द्वारा...

शाहिद रामस्वरूप कस्वां के फौजी भाई को ओरण परिक्रमा में पुलिस द्वारा पीटने का आरोप

शाहिद रामस्वरूप कस्वां के फौजी भाई को ओरण परिक्रमा में पुलिस द्वारा पीटने का आरोप

शाहिद रामस्वरूप कस्वां के फौजी भाई को ओरण परिक्रमा में पुलिस द्वारा पीटने का आरोप

बीकानेर न्यूज़। देशनोक में ओरण परिक्रमा के दौरान भारतीय सेना के जवान श्रीराम कस्वां पर पुलिस ने हमला कर दिया। उसके सिर पर डंडे से वार किया गया, जिससे गंभीर चोट आई है। पिछले दिनों जिस रामस्वरूप कस्वां को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए बीकानेर में तीन दिन तक नेशनल हाइवे जाम किया गया था, श्रीराम उसी का बड़ा भाई है और वर्तमान में भारतीय सेना में जवान है। इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया, जब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को पूरे मामले की शिकायत कर दी।

देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया- गुरुवार की शाम जेगला फांटे पर ओरण परिक्रमा की यातायात व्यवस्था की जा रही थी। इसी दौरान श्रीराम कस्वां ने वहां पुलिस कार्य में सहयोग नहीं किया। पुलिस से उलझ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। श्रीराम के सिर में चोट आई है। वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी को भी चोट लगी है। शेखावत ने माना कि श्रीराम के ज्यादा चोट आई है।

इस मामले में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ पोस्ट किया है कि देशनोक पुलिस ने श्रीराम के साथ मारपीट की। उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया। बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी,बीकानेर जिले की पुलिस के कृत्य पर संज्ञान लीजिए। विगत दिनों शहीद हुए बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के जवान रामस्वरूप जी कस्वा के भाई और भारतीय सेना के एक जवान श्रीराम के साथ देशनोक में पुलिस ने बेवजह मारपीट की है और डंडे से सर फोड़ दिया ! पुलिस ने इरादातन ऐसे घटिया कृत्य को अंजाम दिया है,मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सेना का जवान देशनोक थाने में बैठा है लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। मामले में तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करके दोषी पुलिस कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

इस बारे में श्रीराम कस्वां से भी बातचीत का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जो वीडियो बेनीवाल ने जारी किया है, उसमें श्रीराम बोल रहे हैं – ऐसे तो ये जान से ही मार देंगे। उसके सिर पर एक गॉज पट्‌टी लगी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि सिर में टांके लगाए गए हैं।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version