बीछवाल खुला बंदी शिविर से बंदी फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला
बीकानेर न्यूज़। बीछवाल स्थित खुला बंदी शिविर से एक बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में केंद्रीय कारागृह खुला बंदी शिविर बीछवाल के प्रहरी गोर्धन दास ने बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना छह जनवरी की है। प्रहरी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उदयपुर के भीण्डर थाना क्षेत्र के सुंदरपुरा निवासी गोपाल सिंह पुत्र दुल्हे सिंह, जो खुला बंदी शिविर में सजा भुगत रहा था, दोपहर 1 बजे हाजरी के बाद फरार हो गया।
बीछवाल पुलिस ने फरार बंदी गोपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर बंदी की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।