घने कोहरे में ऊंटगाड़े को बचाने के चलते सड़क से नीचे उतरी प्राइवेट बस
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक निजी बस सड़क से नीचे कच्चे रास्ते पर उतर गई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। करणीसर गांव के पास बस चालक को घने कोहरे के कारण आगे अचानक ऊंट गाड़ा दिखाई दिया, जिसे बचाने के प्रयास में उसने बस को सड़क से नीचे उतार दिया। बस लगभग चार फीट नीचे उतरी, जिससे यात्रियों को झटका लगा और बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार 15 यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि एक-दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।