शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, तीन साल तक ब्लैकमेल कर रहा था आरोपी
बीकानेर न्यूज़। राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां निकाह का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और तीन साल तक ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता, जो अब 20 साल की है, ने रतनगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि जब वह कक्षा 10 की छात्रा थी, तब आरोपी ने उसे परेशान करना शुरू किया। उसने पीड़िता की सहेली से उसका फोन नंबर लिया और बातचीत शुरू की। एक रात आरोपी जबरन पीड़िता के घर में घुसा और निकाह करने का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें खींच लीं और किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
इसके बाद आरोपी ने बार-बार पीड़िता का शोषण किया और निकाह का झांसा देता रहा। 3 जनवरी को जब पीड़िता ने शादी के वादे पर सवाल उठाया, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और धमकी दी कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जिम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर देवी सहाय को सौंपी गई है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।